भारत ने चीन की, आँखों में आँखें डालते हुए, कराई सेना के हेलिकाप्टर में दलाई लामा को लद्दाख की यात्रा !
भारत ने चीन को चिड़ाते हुए एक ऐसा काम किया है जिस पर भारत के लोगों को होगा गर्व ,
दरअसल ,
चीन का सबसे बड़ा डर, भारत ने चीन के आँखों में आँखें डालते हुए
दलाई लामा को लद्दाख के दूरस्थ इलाके की सैर सेना के हेलिकाप्टर में कराई हैं |
जिस से चीन को मिर्ची लगना लाजमी है
भारत और चीन संबंध कैसे हैं एक नजर
जब से गलवान घाटी घटना को चीन की तरफ से अंजाम दिया है,
तब से दोनों देशों के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है ।
भारत और चीन के बीच तनाव अपने सबसे उच्चतम स्तर पर है ,
कभी हिन्दी चीनी नाम का तथाकथित भाईचारा का नारा देने वाले ,
चीन ने गलवान घाटी को अंजाम देकर भारत की पीठ में छुरा घोंपकर विस्वासघात किया है
चीन ने गलवान घाटी में किया धोखा
तब से दोनों देशों के संबंध आज तक के सबसे कमजोर अवस्था में पहुँच गए हैं ,
आज दोनों देश एक दूसरे के हितों को नुकसान पहुंचाने की कोसिस में लगे हुए हैं ,
अब भारत भी अपनी रक्षात्मक नीति से बाहर आकार आक्रामक नीति की तरफ बड़ रहा है ,
इसी नीति के तहत भारत ने चीन की आँखों में आँखें डालते हुए,
पाकिस्तान के पूर्व ग्रहमंत्री का ये अंदाज आपको पसंद आएगा
भारत ने चीन की आँखों में आँखें डालकर किया ये काम
एक आक्रामक नीति अपनाते हुए चीन के सबसे बड़ी कमजोरी,
चीन अधिकृत तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा को भारतीय सेना ने लद्दाख की यात्रा कारवाई ,
भारत ने चीन की आँखों में आँखें डालते हुए ,
चीन की बड़ती हुई चालबाजी को रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया है
आपके लिए सबसे शानदार लैपटॉप , अभी देखिए
अभी भी भारत और चीन की सेना लगातार एक दूसरे के सामने’
अलर्ट अवस्था में मौजूद हैं ( line ऑफ Actual ) के नजदीक दोनों देशों की सेना
डेरा डाले हुए हैं ,
चीन को डर है की भारत कहीं दूसरा मोर्चा न खोल दे,
जब चीन ताइवान की घेराबंदी की तैयारी करे ।
भारत में दलाई लामा को कहीं भी यात्रा करने की पूर्णतः स्वतंत्रता है ,
क्योंकि भारत में दलाई लामा को शरण दी हुई है,
और वो एक धार्मिक नेता भी हैं