Sir, मैडम छोटी सी गलती पर मारती है ? Ex IAS की पत्नी सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीमा पात्रा
छवि स्त्रोत : NewsX Website

सीमा पात्रा के घर से रेस्क्यू की गई लड़की ने कहा सिर मैडम छोटी सी गलती हो जाने पर भी
बहुत मारती है ,

कौन हैं सीमा पात्रा ?

दरअसल सीमा पात्रा एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर की पत्नी है और पूर्व भारतीय जनता पार्टी की नेता
अब आप सवाल करेंगे पूर्व क्यूँ हैं ? तो हम आपको बता दें सीमा पात्रा को बीजेपी ने ये घटनाक्रम सामने आने के बाद
इन मैडम सीमा को अपनी सभी कार्यकारिणी सदस्यता से निस्कासित कर दिया है ।

अब मैडम के पति पूर्व आईएएस ऑफिसर ठहरे और मैडम खुद बीजेपी की सदस्य थी तो मैडम को
क्यूँ होगा किसी भी चीज का डर पर कानून के हाथ इतने लंबे है की कोई बच नहीं सकता चाहे देर हो जाए

झारखंड : साहरुख हुसैन ने हिन्दू लड़की अंकिता सिंह को जिंदा जलाया

कब से चल रहा है सीमा पात्रा का ये सिलसिला ?

दरअसल पता चला है की सीमा ने आदिवासी समुदाय की इस लड़की को काम से काम 8 सालों से बंधक बना कर रखा था ।
पुलिस अभी और तथ्यों का पता लग रही है ,
मीडिया रेपोर्ट्स की माने तो ये पता चला है,
की सीमा अपनी मैड से यंहा तक टॉइलेट तक को भी जीभ से साफ करवाती थी ।
और बहुत ज्यादा दंडित करती थी,
मामूली से गलती पर ये बात जांच में और लड़की के द्वारा बताई गई है

amazon पर सबसे बाद ऑफर अभी देखें

कैसे पता चला इस घटना के बारे में पुलिस को ?

दरअसल पुलिस को इस अत्याचार के बारे में इस तरह पता चला
जब सीमा के बेटे ने अपने माँ की इन करतूतों के बारें की उसकी माँ
अपने घर की मैड सुनीता पर अत्याचार करती हैं उसने ऐसा
अपने दोस्त विवेक वासके को बताया
जो की सचिवालय में किसी पद पर तैनात थे उन्होंने पुलिस से संपर्क किया , और पुलिस ने लड़की को
वहाँ से रेस्क्यू किया और सुनीता को अस्पताल में ऐड्मिट किया गया क्यूंकी उसके शरीर पर चोटों और
जलने के निशान पाए गए हैं
पुलिस ने सीमा पात्रा की खिलाफ FIR दर्ज कर के गिरफ्तार करने के बाद उसको जेल भेज दिया गया हैं

क्या बोले ऋषि सुनक हिन्दू धर्म के बारे में ?

क्या कहना है इस घटना पर अपराधी सीमा का ?

सीमा से जब इस सब के बारे में पूछा गया तो,
हर अपराधी की तरह सीमा ने कहा की मैंने किसी भी तरह का कोई अत्याचार नहीं किया हैं
बल्कि मैंने तो उसे अपने बेटे की तरह रखा है ।
जब उनसे ये पूछा गया की आपके बेटे ने आपके खिलाफ शिकायत की है ,
तो सीमा ने कहा की उनका बेटा आयुष मानसिक रूप से बीमार है , इसीलिए उसने ऐसा बोल दिया होगा
अब आप समझ सकते हो की एक माँ अपने बेटे के लिए ऐसा बोल सकती है
तो वह कितनी शातिर अपराधी हो सकती है

disclaimer : यह खबर लिखे पूर्णत: सावधानी रखी गई हैं , फिर भी किसी प्रकार की त्रुटि और क्षति के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं ।

2 thoughts on “Sir, मैडम छोटी सी गलती पर मारती है ? Ex IAS की पत्नी सीमा पात्रा को रांची पुलिस ने किया गिरफ्तार”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top