पाकिस्तान के पूर्व ग्रहमंत्री शेख रसीद अहमद ने एक लाइव टीवी बहस के दौरान थूक दिया
यह बेहद अजीब वाकया पाकिस्तान में हुई, जब पाकिस्तान के पूर्व ग्रहमंत्री राणा सनाउल्ला के बारे में बात कर रहे थे |
तब वह इतने गुस्से में आ गए के तैश में आकर उन्होंने थूक दिया और अपनी सभ्यता का परिचय दिया
इस घटना को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है,
और लिखा है की शेख रसीद का नया नाम लाइव में थूकने वाले मंत्री होना चाहिए |
जब पाकिस्तान के पूर्व ग्रहमंत्री शेख रसीद से बहस के समय राणा सनाउल्ला के बारे में पूछा गया था ,
जिस पर उन्होंने कहा था की वह पाकिस्तानी जनरल कमर जावेद वाजवा से कहना चाहते हैं कि वह सनाउल्ला
पर लगाम लगाए | उन्होंने कहा कि कोई भी वरिष्ट सैन्य अधिकारी सनाउल्ला को सलाम नहीं करेगा ,
उल्टा उस पर थूकेगा | ऐसा कहते हुए शेख रसीद ने लाइव टीवी पर थूक दिया |
इस विडिओ को अभी तक कई हजार व्यू और प्रतिक्रियाँ मिल चुकी है ,
विडिओ पर यूजर तरह – तरह की प्रतिक्रिया देकर मजे ले रहें हैं |
लोग तरह – तरह के मीम बना कर मजे ले रहे हैं