दो साल की बच्ची ने सांप को काट कर मार डाला ।
दो साल की बच्ची ने सांप को वापस काट कर लिया अपना बदला।
दरअसल ये घटना तुर्की से सामने आई है जहां दो साल की बच्ची ने सांप को काट कर मार डाला और इस तरह से अपने बदल लिया ।
मीडिया रिपोर्ट Newsweek के मुताबिक हुआ ऐसा की ,
जब दो साल की बच्ची को एक ब्लैक करैत सांप जो की दुनिया का सबसे जहरीले सांपों में से एक है ,
उसने इस बच्ची के होंटों पर बाइट ( काट ) लिया था ।
उसके बाद बच्ची ने भी अपना बदल लिया और बदले में 20 इंच बड़े सांप को काट कर मार डाला
ये घटना तब सामने आई जब तुर्की के कांतार गाँव के,
एक घर के पिछवाड़े में खेल रही बच्ची पर सांप ने आक्रमण किया ,
तब बच्ची की चीख सुनकर पड़ोस में रहने वाले लोग भागकर आए
ओर इन्होंने ये दृश्य देखा की बच्ची के दांतों के बीच 20 इंच लंबा सांप लटका हुआ है ,
तथा बच्ची के होंटों पर सांप के काटने के निशान भी दिखाई
आनन – फानन में बच्ची को बिनगोल maternity अस्पताल ले जाया गया ,
उसके बाद बच्चों के अस्पताल ले जाया गया जहां 24 घंटे बाद बच्ची की हालत में सुधार हुआ है ,
जबकि सांप ने चोट के कारण दम तोड़ दिया है
तुर्की में सांपों की प्रजाति कितनी हैं
दुनिया में सांपों के हजारों प्रजातियाँ पाई जातीं हैं , इनमें से कुछ जहरीले होती हैं और कुछ
बिना जहर वाली प्रजाति भी होती हैं
लेकिन तुर्की में ऐसी सांपों की 45 प्रजाति पाई जाती हैं,उनमें से भी केवल 12 जहरीले हैं
पर अभी तक ये पता नहीं चल पाया है , की बच्ची को जिस सांप ने काटा था वो किस प्रजाति से था
लेकिन बच्ची सही होती हालत को देखकर ये अनुमान लगाया जा रहा है की सांप जहरीला नहीं था
अन्यथा इसका परिणाम घातक हो सकता था ।