कौन हैं ऋषि सुनक ?
ऋषि सुनक : ऋषि सुनक भारतीय मूल के एक ब्रिटिश नागरिक हैं,
जो ब्रिटेन की conservative पार्टी रिचमंड यॉर्कस नामक जगह से संसद हैं ,
इनकी पत्नी भारतीय कंपनी के फाउन्डर ( इंफ़ोसिस के मालिक ) नारायण कृष्ण मूर्ति और सुधा मूर्ति की बेटी हैं
ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के बारे में
कहा जाता है की ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति के पास ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से भी ज्यादा अमीर हैं ।
क्यूंकी उनके पास 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की इंफ़ोसिस की शेयर होल्डिंग हैं जिस वजह से उनकी नेट वर्थ काफी ज्यादा है ,
अक्षता मूर्ति अभी भी भारतीय नागरिक हैं, उन्होंने भारत की नागरिकता अभी तक नहीं छोड़ी है ।
भारत ने की चीन की हालत खराब , चीन हुआ परेशान
क्यों चर्चा में है , ऋषि सुनक
दरअसल इन दिनों में ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के पद को लेकर खींचतान मची हुई है ,
जब से ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर बोरिस जॉनसन ने अपना पद छोड़ा हैं तब से ,
इस पद को लेकर दौड़ में कई दावेदार थे ।
कंजरवेटिव पार्टी में कई दावेदारों में चल रही प्रतियोगिता के बाद अब केवल दो प्रत्याशी बचे हुए हैं,
जो अपना – अपना पक्ष पार्टी के समक्ष रख रहे हैं,
दोनों प्रतिभागी अपनी – अपनी दावेदारी को मजबूत साबित करने में लगे हुए हैं
अब टक्कर केवल ऋषि सुनक और Lizz Truss के बीच चल रही हैं
सुनक का धर्म :
दरअसल कहा जाता हैं की ऋषि सुनक हिन्दू धर्म को मानने वाले हैं,
और वो इससे जुड़ी हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं
उन्होंने एक ऐसी तस्वीर ट्विटर पर सभी के साथ शेयर की हैं,
जिसे देखकर हर भारतीय का दिल गदगद हो गया हैं और भारत के लोग तारीफ करते हुए
कमेन्ट कर रहे हैं की “सुनक” एक सच्चे सनातनी हैं ,
ये तस्वीर तब की हैं जब वो अपनी पत्नी के साथ हिन्दू धर्म के सबसे प्रसिद्ध त्योहार,
भगवान श्री कृष्ण के जन्म दिन जन्माष्टमी के सुबह अवसर पर
Bhaktivedanta Manor temple गए जहां से उन्होंने तस्वीर शेयर की,
और सबको इस त्योहार की शुभकामनाए भी दी,
उनकी इन तस्वीर की भारत में तारीफ करते हुए यूजर कमेन्ट कर रहे हैं,
की आप सच्चे कृष्ण भक्त और सच्चे हिन्दू हो ,
वहीं इन तस्वीरों को देखकर कुछ लोगों को जलन भी होने लागि है ,
आप भी देखिए इन तस्वीरों को और आप सभी को श्री कृष्ण जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये