जाने सोनू सूद की लाइफस्टाइल संपत्ति से लेकर कार कलेक्शन तक।

Source: Google

बॉलीबुड के अभिनेता सोनू सूद अपनी खुद की पहचान से जाने जाते है। 

वो फिल्म से ज्यादा लोगो की मदद के नाम से जाने जाते है। 

कोरोना काल में सोनू सूद ने आगे आकर लोगो की मदद करके पब्लिक के दिलों पर राज़ किया है। 

उनका घर 2600 स्क्वायर फ़ीट का बना हुआ है। 

उनके पास ऑडी Q7 है जो लगभग 80लाख की है। 

 उनकी दूसरी कार पर्स पनामा 2 करोड़ की है। 

सोनू सूद की टोटल प्रॉपर्टी १३० करोड़ की है।