ग्वालियर के ऐतिहासिक मेले का उद्घाटन होने जा रहा है ?
Source: Google
जिसके कारण सीऍम शिवराज और सिंधीआ भी नाराज हो गए है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में लगने बाला मेला कैंसिल हो गया है।
ऐसा कहा जा रहा है की यह बीजेपी की अंदरूनी बातों के कारण हुआ है
सिंधीआ ने इसी कारण अपनी यात्रा कैंसिल करदी थी।
बीजेपी के बिबाद के कारण ग्वालियर के मेले का उद्धघाटन रद्द कर दिया गया है।
ग्वालियर के मेले का उद्धघाटन 5 जनुअरी को होना था।
जैसे ही सरकार की सूचना मिलेगी तभी उद्धघाटन का आयोजन किया जाएगा।