छत्तीसगड़ के बास्टर में लोग नयी पहचान के नाम से जाने जाएंगे।
क्योकि वह के लोग बन्दूंकों के नाम से नहीं खेल के नाम सबका दिल जीतेंगे।
बस्टर जिले में खेल के लिए प्ले अकादमी खोलने की बात चल रही है।
बिधायक रेखचंद जैन कहते है की यहाँ के लोगो की प्रतिभा उभरने के लिए एक पॉलीग्रॉउंड निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा।
बस्टर के लोगो में खेल के प्रति बहुत योग्यता है।
इस क्षेत्र की योग्यता को देखते हुए लोग बहुत दिनों से खेल के मैदान की मांग की जा रही है।
खेल प्रशाशको का कहना है की यदि प्लेग्राउंड होता तो लोग इंटरनेशनल लेवल पर नाम रोशन करते।
लेकिन उचित ट्रेनिंग के लिए प्लेग्राउंड और कोच की जरुरत है।